• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Prime Minister Narendra Modi
Written By
Last Modified: उज्जैन , रविवार, 19 मार्च 2017 (22:28 IST)

प्रधानमंत्री मोदी की पत्नी जसोदा बेन उज्जैन की धार्मिक यात्रा पर

Prime Minister Narendra Modi
उज्जैन। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पत्नी जसोदा बेन अपने रिश्तेदारों के साथ मध्यप्रदेश की उज्जैन की धार्मिक यात्रा पर सड़क मार्ग से यहां पहुंची।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार जसोदा बेन अपनी धार्मिक यात्रा के तहत  शाम यहां पहुंचने के बाद उन्होंने शहर के मध्य स्थित राठौर समाज के गोंदा चौकी के मदनमोहन मंदिर की आरती भाग लिया। प्रोटोकॉल के तहत मंदिर में थोडी देर रुकने के बाद वह यहां से रवाना हो गई। इस मौके पर उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जगदीश अग्रवाल एवं पार्षद अन्य समाज के लोग उपस्थित थे।
 
सूत्रों ने बताया कि अपनी रिश्तेदारों के साथ अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान विश्राम के पश्चात वह कल विश्व प्रसिद्ध भगवान महाकालेश्वर की तड़के होने वाली भस्मार्ती में शामिल होगी। उसके बाद वह गुजरात रवाना हो जाएगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
योगी आदित्यनाथ पर व्हाट्‍सएप पर अश्लील टिप्पणी पर मामला दर्ज