गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Prediction Bhaisasari Mataji
Written By
Last Updated :जावरा/बड़ावदा/रतलाम , शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017 (15:23 IST)

भविष्‍यवाणी! राजनीति में धमाल मचेगा, दुर्घटना में होगी बड़े नेता की मौत...

भविष्‍यवाणी! राजनीति में धमाल मचेगा, दुर्घटना में होगी बड़े नेता की मौत... - Prediction Bhaisasari Mataji
जावरा/बड़ावदा/रतलाम। जावरा से करीब 17 किमी दूर स्थित ग्राम गोठड़ा में मलेनी नदी के किनारे स्थित भैंसासरी माताजी के दरबार में पंडाजी नागूलाल ने भविष्यवाणी की कि इस वर्ष राजनीति में धमाल मचेगा। बड़े नेता की दुर्घटना में मौत होगी।
 
उल्लेखनीय है कि यहां प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि में देवी पंचकुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जाता है। यहां 110 वर्षों से भविष्यवाणी की जा रही है, जो लगभग सटीक बताई जाती है। भविष्यवाणी सुनने के लिए मप्र सहित अनेक प्रांतों के लोग आते हैं।
 
भैंसासरी माताजी के चबूतरे पर पंडाजी नागूलाल ने वर्षभर में होने वाले घटनाक्रमों की भविष्यवाणी की। नागूलाल ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि इस वर्ष दूसरे आषाढ़ से बोवनी प्रारंभ होगी। फसलों में सोयाबीन, कपास, मिर्च, गेहूं, चना, मैथी, लहसुन का उत्पादन खूब होगा। 

इस अवसर पर सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, विधायक दिलीप शेखावत, जितेंद्र गेहलोद, पूर्व विधायक दिलीप गुर्जर, पारस सकलेचा, आलोट जनपद अध्यक्ष कालूसिंह परिहार, खाचरौद जनपद उपाध्यक्ष लालसिंह बंजारी, जावरा नपाध्यक्ष अनिल दसेड़ा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। भविष्यवाणी सुनने के लिए गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र व प्रदेश के हजारों श्रद्धालु पहुंचे।