बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. people having fun with leopard in Dewas
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 अगस्त 2023 (08:15 IST)

देवास में तेंदुए के साथ मस्ती करते रहे गांव के लोग, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

देवास में तेंदुए के साथ मस्ती करते रहे गांव के लोग, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू - people having fun with leopard in Dewas
देवास जिले के अंतर्गत सोनकच्छ विकासखंड के पिपलिया राम थाना क्षेत्र के ग्राम इकलेरा माताजी के पास एक बीमार तेंदुआ घूम रहा था। ग्रामीणों ने बीमार तेंदुए को पकड़ लिया और वन विभाग को सौंप दिया। बिना दहशत के ग्रामीणों ने तेंदुए के साथ खूब सेल्फी ली। 
 
ग्रामीणों ने जैसे ही तेंदुए को देखा वैसे ही ग्रामीण तेंदुए के पास जाकर खड़े हो गए। तेंदुए की ओर से किसी तरह की कोई हरकत नहीं की गई, तो ग्रामीणों ने तेंदुए के साथ सेल्फी और फोटो लेना शुरू कर दिए। थोड़ी देर बाद ग्रामीणों ने तेंदुए को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया।
तेंदुए के मिलने से किसी प्रकार की जनहानि का समाचार नहीं मिला है। हालांकि क्षेत्र में तेंदुए के मिलने से ग्रामीणों में दहशत भी थी। वन विभाग के कर्मचारियों ने बिना बेहोश किए ही उसे पिंजरे में बंद कर दिया।