गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. patient jumps from hospital
Written By वार्ता
Last Updated : रविवार, 15 दिसंबर 2019 (13:45 IST)

मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर

मरीज ने अस्पताल की तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, हालत गंभीर - patient jumps from hospital
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज ने रविवार सुबह अस्पताल की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।
 
पुलिस सूत्रों के अनुसार जिले के मुलताई तहसील के बाडे गांव के रहने वाले मदन सिंह को 2 दिन पहले ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। आज वह परिजनों और अस्पताल स्टाफ से नजर बचाकर टॉयलेट में घुस गया।

उन्होंने वह तीसरी मंजिल के टॉयलेट की खिड़की तोड़कर अचानक नीचे कूद गया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया है। इसी बीच उसे रोकने की भी कोशिश की गयी, लेकिन वह नहीं माना।
 
मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी जी सी चौरसिया ने बताया तीसरे मंजिल की जिस टॉयलेट की खिड़की में ग्रिल नहीं लगी थी, उसे तोड़कर मरीज बाहर गया, उसे उतारने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन वह कूद गया। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। मरीज की हालत गंभीर है। इलाज जारी है।
 
ये भी पढ़ें
मायावती का कांग्रेस से सवाल, अब भी शिवसेना के साथ क्यों...