Last Modified: रतलाम ,
शनिवार, 10 अक्टूबर 2015 (12:38 IST)
रतलाम में पाटीदार समाज की महापंचायत 11 अक्टूबर को
रतलाम। मध्यप्रदेश पाटीदार समाज गत कई वर्षों से मध्यप्रदेश सरकार से अपनी संवैधानिक व मौलिक मांगें तथा सरकार द्वारा घोषित घोषणाओं को पूर्ण करने की मांग करता आ रहा है, परंतु राज्य सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है।
राज्य सरकार को जागृत करने के लिए और अपनी मांगें पूर्ण कराने के लिए पाटीदार समाज 11 अक्टूबर को हार्दिक पटेल (अध्यक्ष, अखिल भारतीय पटेल नवनिर्माण सेना) के मुख्य आतिथ्य में महापंचायत का आयोजन रतलाम में करने जा रहा है।
महापंचायत में पूरे प्रदेश से लगभग 2 लाख पाटीदार भाई-बहन रतलाम पहुंचेंगे। इस हेतु संगठन सदस्यों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है। पूरे प्रदेश में इसका प्रचार-प्रसार हो रहा है। देश के 12 राज्यों से पटेल पाटीदार के वरिष्ठ साथी भी पधारेंगे।
मांगें न माने जाने पर महापंचायत में निर्णय लेकर पूरे प्रदेश में चक्काजाम, धरना, अनशन सहित उग्र आंदोलन किया जाएगा। इसके बाद भी मांगें न मानने पर दिल्ली कूच कर जंतर-मंतर पर धरना दिया जाएगा।