गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (17:01 IST)

स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले, मध्य प्रदेश ने की अभूतपूर्व उन्नति

स्थापना दिवस पर पीएम मोदी बोले, मध्य प्रदेश ने की अभूतपूर्व उन्नति - Narendra Modi
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के 63वें स्थापना दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि पिछले 15 साल में राज्य की उन्नति अभूतपूर्व रही है।


मोदी ने अपने ट्वीट में कहा है कि भारत की हृदयस्थली मध्यप्रदेश ने हमेशा मातृभूमि के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई है। पिछले 15 वर्षों में राज्य की उन्नति अभूतपूर्व रही है। उन्होंने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि राज्य विकास के नित नए मानदंड स्थापित करे।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बधाई संदेश में कहा कि प्रत्‍येक नागरिक के सहयोग से हमने उन्नति के नए आयाम छुए हैं। प्राणों से प्यारे प्रदेश को और समृद्ध बनाने का संकल्प लें। (वार्ता)