बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. MP Royal Jiteshwari Devi Arrested From Temple During Janmashtami
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 सितम्बर 2023 (23:15 IST)

Jugal Kishore Temple controversy : जुगल किशोर मंदिर विवाद पर पन्ना राज परिवार का खुलासा, मंत्री के लिए परंपरा तोड़ी

Jugal Kishore Temple controversy : जुगल किशोर मंदिर विवाद पर पन्ना राज परिवार का खुलासा, मंत्री के लिए परंपरा तोड़ी - MP Royal Jiteshwari Devi Arrested From Temple During Janmashtami
पन्ना राज परिवार जीतेश्वरी देवी को जुगल किशोर मंदिर से अभद्रतापूर्वक निकाले जाने के मामले में राज परिवार ने चुप्पी तोड़ी है। राज परिवार के उत्तराधिकारी और जीतेश्वरी देवी के पुत्र छत्रसाल ने वीडियो जारी कर परिवार का पक्ष रखा है। उन्होंने कहा कि षड़यंत्र पूर्वक उन्हें मंदिर में घुसने से पुलिस द्वारा रोका गया और मंदिर और राज परिवार की परंपरा को तोड़ा गया।
 
पन्नावासियों से अपील करते हुए छत्रसालने कहा- परम्परा को टूटने से बचाने के लिए और बेटे के अधिकार का हनन होता देख मां मंदिर गईं। वहां उनके साथ अभद्रता की गई। उन्होंने कहा कि मंदिर की परंपरा को तोड़ते हुए राज परिवार के बजाय मंत्री को चौड़ दिया गया। मां ने चिट्ठी लिखकर इसका विरोध किया था।
उन्होंने कहा कि पुलिस का यह आरोप पूरी तरह निराधार है कि पन्ना राज परिवार का कोई भी सदस्य मंदिर नहीं पहुंचा। इस बीच, इस विवाद से जुड़ा एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में राज परिवार की जीतेश्वरी देवी और उनका 17 साल का पुत्र छत्रसाल मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहे हैं और उन्हें रोका जा रहा है।