शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. MLA beats policeman at Police station in Dewas
Written By
Last Updated :देवास , शनिवार, 9 जून 2018 (12:05 IST)

MLA की गुंडागर्दी, पुलिसकर्मी को थाने में मारे थप्पड़

MLA की गुंडागर्दी, पुलिसकर्मी को थाने में मारे थप्पड़ - MLA beats policeman at Police station in Dewas
देवास। एक सनसनीखेज घटनाक्रम में गुुुुरुवार देर रात भाजपा विधायक चंपालाल देवड़ा ने देवास जिले के उदयनगर थाने में घुसकर एक पुलिसकर्मी से मारपीट की। इस पर उदयनगर थाना पुलिस ने विधायक चंपालाल देवड़ा और अन्य साथियों पर शासकीय कार्य  में बाधा और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है।
 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, क्षेत्रीय भाजपा विधायक चंपालाल देवड़ा के पुत्र का विवाद उदयनगर थाना में पदस्थ आरक्षक संतोष इवनाती के साथ हो गया था, जिसकी सूचना मिलने पर रात के करीब 12 बजे विधायक खुद  थाने पर गए और सिपाही की पिटाई कर दी।


बताया जा रहा है सिपाही ने विधायक के बेटे और भतीजे को थाने में बंद अपहरण और दुष्कर्म के आरोपियों से मिलने से रोका था।
 
पुलिस ने शुक्रवार सुबह मामले में भाजपा के विधायक चंपालाल देवड़ा और उनके अन्य साथियों पर शासकीय कार्य  में बाधा और मारपीट का मुकदमा कायम किया है। बताया जा रहा है कि सारी मारपीट थाने में लगे सीसीटीवी  में कैद हो चुकी है, हालांकि पुलिस इस मामले में ज्यादा जानकारी देने से बच रही है।