शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Medical College Operator
Written By
Last Modified: गुरुवार, 24 मई 2018 (22:50 IST)

मोटी फीस वसूली लेकिन पढ़ाई नहीं कराई, मेडिकल कॉलेज संचालक गिरफ्तार

मोटी फीस वसूली लेकिन पढ़ाई नहीं कराई, मेडिकल कॉलेज संचालक गिरफ्तार - Medical College Operator
इंदौर। धोखाधड़ी के जरिए विद्यार्थियों के करियर से खिलवाड़ के आरोप में निजी मेडिकल कॉलेज के संचालक को पुलिस की अपराध निरोधक शाखा ने दिल्ली से धरदबोचा है। उसकी गिरफ्तारी पर 20,000 रुपए का इनाम घोषित था।
 
 
पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने गुरुवार को बताया कि शहर के मॉडर्न इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के संचालक रमेश बदलानी (70) को मुखबिर की सूचना पर दिल्ली के एक महंगे होटल से बुधवार को गिरफ्तार किया गया। फरारी के दौरान वह भोपाल, मुंबई, पुणे आदि शहरों में पुलिस से छिपता फिर रहा था।
 
उन्होंने बताया कि बदलानी पर आरोप है कि उसने अपने संस्थान के मेडिकल और नर्सिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के समय कई विद्यार्थियों से 5-5 लाख रुपए की फीस वसूली। बाद में उसने आर्थिक दिक्कत का हवाला देते हुए कॉलेज में कक्षाएं लगाना बंद कर दिया, इसके साथ ही कॉलेज स्टाफ को वेतन का भुगतान भी नहीं किया।
 
पीड़ित छात्र-छात्राओं ने मामले में पिछले महीने कई दिन तक धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद पुलिस ने विद्यार्थियों की शिकायत पर बदलानी के खिलाफ कनाड़िया थाने में भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी) और धारा 406 (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया था।
 
पुलिस के मुताबिक बदलानी के पास दंत चिकित्सा की डिग्री है। वह 1980 के दशक में अमेरिका के एक निजी अस्पताल में बतौर दंत चिकित्सक सेवाएं दे चुका है। मामले में विस्तृत जांच की जा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आइडिया-एटीसी मोबाइल टॉवर बिक्री के 4,000 करोड़ रुपए मूल्य के सौदे को मंजूरी