• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. वेबदुनिया सिटी
  3. इंदौर
  4. Bus strike in Indore, bus strike, Indore
Written By
Last Updated : सोमवार, 21 मई 2018 (12:22 IST)

मप्र में बसों की हड़ताल, बढ़ेंगी 70 हजार यात्रियों की मुश्किलें

मप्र में बसों की हड़ताल, बढ़ेंगी 70 हजार यात्रियों की मुश्किलें - Bus strike in Indore, bus strike, Indore
इंदौर। मध्‍यप्रदेश बस ऑनर एसोसिएशन ने बस किराए में 40 फीसदी बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। इससे इंदौर संभाग के शहरों और कस्बों के मध्य चलने वाली पांच हजार से अधिक बसों के पहिए थम जाएंगे।


खबरों के मुताबिक, मध्‍यप्रदेश बस ऑनर एसोसिएशन ने बस किराए में 40 फीसदी बढ़ोतरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। एसोसिएशन का कहना है कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जातीं, तब तक बसों के पहिए थमे ही रहेंगे।

एसोसिएशन का कहना है कि डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के साथ ही अन्य लागत में 40 फीसदी से अधिक का इजाफा हो गया है, इसके बावजूद बसों का किराया नहीं बढ़ाया गया है। पिछले कई माह से एसोसिएशन प्रदेश सरकार से किराए में बढ़ोतरी की मांग कर रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार ने अब तक इस संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया है। उसका कहना है कि यदि सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानीं तो इंदौर के साथ ही अन्य संभागों में भी हड़ताल की जाएगी।

इस हड़ताल से इंदौर, धार, झाबुआ, बड़वानी, खंडवा, अलिराजपुर, बुरहानपुर, खरगोन, देवास, मंदसौर आदि शहरों से बसों का संचालन बंद कर दिया जाएगा। इंदौर के गंगवाल, सरवेटे, तीन इमली, वल्लभ नगर, जिंसी हाट मैदान, रेलवे स्टेशन के सामने आदि स्थानों से बसों का संचालन बंद रहेगा। हड़ताल से 70 हजार यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
ये भी पढ़ें
निपाह वायरस ने ली 10 लोगों की जान, इंसान में कैसे फैलता है निपाह वायरस