रविवार, 28 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. madhya pradesh heavy rains in mandla dindori
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 जुलाई 2018 (09:36 IST)

मध्य प्रदेश : पानी से लबालब हुआ बरगी डैम, खोले गए 7 गेट, 9 जिलों में अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश : पानी से लबालब हुआ बरगी डैम, खोले गए 7 गेट, 9 जिलों में अलर्ट जारी - madhya pradesh heavy rains in mandla dindori
जबलपुर। मंडला-डिंडौरी एवं जिले के आसपास के क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से बरगी डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। डैम प्रशासन के मुताबिक बरगी डैम में करीब 52 हजार 950 क्यूबिक फीट पानी प्रति सेकेंड प्रवेश कर रहा है। इसे देखते हुए प्रशासन ने मंगलवार को शाम 4 बजे डैम के 7 गेट खोल दिए।

 
 
असल में, डैम का जलस्तर सोमवार की शाम 6 बजे तक 418.50 मीटर तक पहुंच गया था। डैम का अधिकतम जलस्तर 422.76 मीटर है। डैम से फिलहाल जल विद्युत उत्पादन सयंत्रों के माध्यम से 3 हजार 710 क्यूबिक फीट पानी छोड़ा जा रहा है। 8 से 14 नंबर तक 7 गेटों को औसतन 1.21 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया है। इन गेटों से 49 हजार 265 और जलविद्युत उत्पादन इकाइयों से 3 हजार 710 क्यूबिक फीट तथा कुल मिलाकर प्रति सेकंड 52 हजार 975 क्यूबिक फीट पानी प्रति सेकेंड छोड़ा जा रहा है।
 
रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार डैम के गेट खोलने की सूचना निचले क्षेत्रों से संबंधित सभी जिलों को दी जा चुकी है। उन्होंने निचले क्षेत्र के रहवासियों से सतर्क रहने और डूब क्षेत्रों में प्रवेश न करने की अपील की है। सूरे ने बताया कि वर्षा की स्थिति और डैम में पानी की आवक को देखते हुए डैम से पानी छोड़ने की मात्रा को कभी भी घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है।
 
कार्यपालन यंत्री के अनुसार बरगी डैम से पानी छोड़े जाने से निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो सकती है। इनमे जबलपुर, सिवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, रायसेन, देवास, सिहोर, खंडवा और खरगौन जिले के तटवर्ती क्षेत्र शामिल हैं।
 
जिले के ग्वारीघाट, तिलवारा घाट, भेड़ाघाट, सरस्वती घाट में नदी का जलस्तर अभी से बढ़ने लगा है। मंगलवार की शाम गेट खोले जाने के 6 घंटे के भीतर नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ेगा। क्योंकि बांध से नदी के आगे वाले क्षेत्रों तक प्रवाह पहुंचने में 4 से 6 घंटे के समय लग जाता है।

24 घंटे के भीतर लगभग 3 इंच बारिश के चलते परियट व खंदारी जलाशय में भी तेजी से जलस्तर बढ़ रहा है। खंदारी एक दिन में लगभग डेढ़ फीट पानी बढ़ने से सोमवार की शाम तक जलस्तर 1430 फीट तक पहुंच गया।
 
16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी : मौसम विभाग ने मंगलवार की रात प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। शाम छह बजे के करीब जबलपुर में बरगी बांध के सात गेट खोल दिए गए हैं। डैम से प्रति सेकंड 52 हजार 975 क्यूबिक फीट पानी छोड़ा जा रहा है।

ऐसे में गेट खुलने के 36 घंटे बाद होशंगाबाद में नर्मदा का जलस्तर और बढ़ेगा। इधर, होशंगाबाद में बारिश से नर्मदा और तवा का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं बाढ़ प्रभावित 19 जिलों में हालात सामान्य हो रहे हैं।
 
मौसम विभाग ने मंगलवार रात श्योपुर, भिंड, दतिया, ग्वालियर, पन्ना, डिंडोरी, अनूपपुर, रीवा, सतना, मंडला, बालाघाट, नीमच मंदसौर, आगर, उज्जैन, शाजापुर में भारी बारिश की चेतावनी दी है।
ये भी पढ़ें
घर में सोफे के पीछे सो रहा था शेर, साहसी महिला ने फिर दिखाया जंगल का रास्ता