• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Madhya Pradesh Governor asks kamalnath to face floor test Monday
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : रविवार, 15 मार्च 2020 (08:51 IST)

सोमवार को कमलनाथ सरकार की अग्निपरीक्षा, फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

सोमवार को कमलनाथ सरकार की अग्निपरीक्षा, फ्लोर टेस्ट के लिए राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र - Madhya Pradesh Governor asks kamalnath to face floor test Monday
भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्यपाल लालजी टंडन ने कमलनाथ सरकार को सोमवार को सदन में फ्लोर टेस्ट करने के निर्देश दिए है। राज्यपाल ने सोमवार से शुरु हो रहे बजट सत्र में अपने अभिभाषण के तुरंत बाद सदन में फ्लोर टेस्ट करने को कहा है।

राज्यपाल लालजीटंडन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को पत्र लिखकर निर्देश दिए कि सदन में फ्लोर टेस्ट में मतदान बटन दबाकर किया जाए इसके साथ इसकी वीडियोग्राफी भी होगी। राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा है कि अभिभाषण के बाद फ्लोर टेस्ट होगा उपरोक्त कार्यवाही हर हाल में 16 मार्च  को होगी और सदन की कार्यवाही निलंबित,स्थगित नहीं की जाएगी। 

राज्यपाल ने अपने पत्र में कांग्रेस के बागी 22 विधायकों के इस्तीफे और उनमें से छह विधायकों के इस्तीफे विधानसभा अध्यक्ष के द्धार स्वीकार किए जाने का भी जिक्र करते हुए लिखा है कि उन्हें प्रथमदृष्टया विश्वास हो गया है कि  सरकार ने सदन का विश्वास खो दिया है और सरकार अल्पमत में है।
संविधान के जानकार बताते है कि राज्यपाल के फ्लोर टेस्ट कराने का निर्देश विधानसभा अध्यक्ष के लिए बाध्यकारी नहीं है। फ्लोर टेस्ट कराने का अंतिम निर्णय विधानसभा स्पीकर ही करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष पहले ही कह चुके है कि सदन नियम प्रकिया के मुताबिक ही चलेगा। 

उधर तेजी से बदलते सियासी घटनाक्रम में जयपुर में गए कांग्रेस विधायक आज भोपाल लौट रहे है वहीं शाम को विधानसभा सत्र की रणनीति बनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास पर कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इसके पहले आज दिन में मुख्यमंत्री कमलनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक भी होगी।