गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Kamal Nath
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : शनिवार, 23 फ़रवरी 2019 (00:01 IST)

मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंच पर बीजेपी महापौर का अपमान, बीच में छोड़ा कार्यक्रम

Kamal Nath। मुख्यमंत्री कमलनाथ के मंच पर बीजेपी महापौर का अपमान, बीच में छोड़ा कार्यक्रम - Kamal Nath
भोपाल। राजधानी के लाल परेड ग्राउंड में हुए युवा स्वाभिमान योजना के शुभारंभ मौके पर हुए कार्यक्रम में मंच पर जमकर सियासत दिखाई दी। पहले तो कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंच से मोदी सरकार और सूबे की पूर्ववर्ती शिवराज सरकार को जमकर निशाने पर लिया।
 
मुख्यमंत्री कमलनाथ जब मंच से अपने भाषण में मोदी सरकार और बीजेपी पर निशाना साध रहे थे तो मंच पर बीजेपी नेता और भोपाल के महापौर आलोक शर्मा बैठे हुए थे। इसके बाद जब कार्यक्रम अपने अंतिम दौर में था, तब मंच पर आभार भाषण के लिए आयोजक ने महापौर आलोक शर्मा को नहीं बुलाकर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को बुलाया तो नाराज महापौर बीच कार्यक्रम में ही मंच छोड़ चले गए।
 
इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित प्रदेश सरकार के कई मंत्री बैठे रहे। बाद में महापौर आलोक शर्मा ने इसे अपना अपमान न बताते हुए भोपाल की 23 लाख जनता का अपमान बताया। महापौर अलोक शर्मा का कहना है कि नगरीय विकास विभाग के इस कार्यक्रम में पहले से आभार भाषण उनको देना था लेकिन ऐन वक्त पर उनकी जगह कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को आभार भाषण देने के लिए बुला लिया गया।