बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Jyotiraditya Scindia's statement on Imarti devi controversy
Written By
Last Modified: मंगलवार, 29 जनवरी 2019 (11:25 IST)

सिंधिया ने किया इमरती देवी का बचाव, बोले खराब थी उनकी तबियत...

Jyotiraditya Scindia
ग्वालियर। मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी द्वारा गणतंत्र दिवस के दिन मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन पूरा नहीं करने से उपजे विवाद पर सोमवार को कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दावा किया कि इमरती देवी की तबियत उस दिन खराब थी।


सिंधिया ने यहां कहा कि इमरती देवी गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में खराब स्वास्थ्य के चलते खड़ी नहीं हो पा रहीं थीं। इसलिए उन्होंने कलेक्टर से मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन के लिए कहा। सांसद सिंधिया ने दावा किया कि उस कार्यक्रम के फौरन बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनका हीमोग्लोबिन का स्तर बहुत गिरने के कारण उनका उपचार चल रहा है।

कमलनाथ सरकार में मंत्री इमरती देवी गणतंत्र दिवस के समारोह में ध्वजारोहण के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन पूरा नहीं कर पाईं थीं। इस बात को लेकर वे सोशल मीडिया में जबरदस्‍त ट्रोल हो रही हैं।
ये भी पढ़ें
वीरभद्र सिंह अस्‍पताल में भर्ती, स्‍वाइन फ्लू से हैं पीड़ित