कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी जेल से रिहा, 30 को कांग्रेस का बड़ा आंदोलन
इंदौर। कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को आज जेल से रिहा कर दिया गया। उन्हें कल धरना प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। प्रशासन और मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ इंदौर शहर की समस्याओं को लेकर कांग्रेस 30 जनवरी को इंदौर में एक बड़ा आंदोलन करेगी, जिसमें पूर्व सांसद सज्जन सिंह वर्मा समेत कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे।
उल्लेखनीय है कि विधायक पटवारी को सोमवार की सुबह इंदौर के पालदा चौराहे से नागरिक समस्याओं के विरोध में धरना प्रदर्शन करने के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तब से ही पटवारी जेल में भूख हड़ताल पर थे।
जेल से रिहा होने के बाद पटवारी ने कहा वे धरना करने के पूर्व ही जनप्रतिनिधी होने के नाते जन समस्याओं के समाधान के लिए निगम आयुक्त एवं अन्य जिम्मेदारों अधिकारियों को मौका निरीक्षण करने के लिए आने का निवेदन किया था, जिस पर कल जब कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, तब उन्हें धरने पर बैठना पड़ा।
पटवारी की जेल से रिहाई को लेकर आज सुबह से ही सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता जेल के बाहर धरने पर बैठे थे। रिहा होने के बाद पटवारी ने सोशल मीडिया पर कहा कि 30 जनवरी को कांग्रेस एक बड़ा आंदोलन करने जा रही है, ताकि प्रदेश की सोई हुई सरकार जाग सके।