मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. injured Mahavat, angry elephant, hospital

हाथी ने महावत को पटका, फिर अस्पताल ले गया (वीडियो)

injured Mahavat
बुंदेलखंड में एक हाथी ने अपने महावत को सूंड से जमीन पर पटककर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हालांकि बाद में उसी हाथी ने उसे अस्पताल में पहुंचाया।


घटना सागर जिले के बंडा NH75 सागर-छतरपुर रोड की है, जहां हाथी अपनी मस्तानी चाल से चला जा रहा था पर जाम लगने पर गाड़ियों के हॉर्न से वह भड़क गया और यहां-वहां भागने लगा, जिससे उसके ऊपर बैठे महावत ने अंकुश चुभाकर काबू में करना चाहा। इससे हाथी नाराज हो गया और उसने महावत को ही सूंड से पकड़कर जमीन पर दे मारा।
इससे महावत घायल हो गया। उसके सिर में भारी चोट आई है। खून से लथपथ महावत को उसके साथी महावत ने सिर पर गमछा बांधकर खून रोक दिया। इस बीच वहां से निकल रहे राहगीरों ने 100 डॉयल कर पुलिस को फोन किया़।

समय रहते एम्बुलेंस नहीं आने पर बाद में शांत हो चुके हाथी को ही एम्बुलेंस बना लिया और घायल महावत को हाथी पर चढ़ाकर अस्पताल ले जाया गया। इसमें आश्चर्य की बात तो यह रही कि जिस हाथी ने उसे चोटिल किया, बाद में वही उसके लिए जीवनरक्षक भी साबित हुआ। 
ये भी पढ़ें
मेहबूबा बनी आतंकी समीर टाइगर की मौत की वजह