शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore troopers attacked, one death
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 जनवरी 2017 (14:16 IST)

इंदौर में हथियारबंद बदमाशों का दो फौजियों पर हमला, एक जवान की मौत

इंदौर में हथियारबंद बदमाशों का दो फौजियों पर हमला, एक जवान की मौत - Indore troopers attacked, one death
इंदौर। बदमाशों ने रविवार देर रात यहां एक फौजी की धारदार हथियारों से कथित तौर पर हत्या कर दी, जबकि एक अन्य फौजी को बुरी तरह घायल कर दिया। पुलिस को संदेह है कि हमला पुरानी रंजिश में हुआ।
 
बाणगंगा पुलिस थाने के प्रभारी विनोद दीक्षित ने सोमवार को बताया कि करीब 10 बदमाशों के हमले में बुरी तरह घायल होने के बाद अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ने वाले फौजी जवान की पहचान वरुण चौहान (26) के रूप में हुई है। चौहान पंजाब के पठानकोट में तैनात थे और छुट्टी लेकर घर आए थे।
 
दीक्षित ने बताया कि हमले में थल सेना के एक अन्य जवान योगेश पाल (25) और उनका छोटा भाई शुभम घायल हो गए। हमले के शिकार दोनों फौजी कल देर रात कुश्ती का एक दंगल देखकर घर लौट रहे थे। हमला उनके घर के नजदीक हुआ। शोर सुनकर पाल के परिजन बीच-बचाव के लिए पहुंचे। इस दौरान पाल के छोटे भाई शुभम को भी हमले में चोटें आयीं।
 
उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल फौजी जवान पाल और उनके छोटे भाई का एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस को संदेह है कि दोनों फौजियों पर पुरानी रंजिश में हमला हुआ। मामले में कुछ बदमाशों के नाम सामने आए हैं। इस सिलसिले में तसदीक की जा रही है। मामले में विस्तृत जांच जारी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शर्मनाक घटना, फेसबुक पर लाइव कर दिया गैंगरेप का वीडियो