• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indore Accident, Mahunaka intersection
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (13:44 IST)

महूनाका पर कार-बाइक की टक्कर, एक की मौत, बच्ची घायल

महूनाका पर कार-बाइक की टक्कर, एक की मौत, बच्ची घायल - Indore Accident, Mahunaka intersection
इंदौर। महूनाका चौराहे पर नशे में एक कार सवार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि एक 3 वर्षीय बच्ची घायल है। घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा मचाया और कार में तोड़फोड़ कर दी। बताया जाता है कि कार चालक नशे में धूत था।
घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि कार ने एक्टिवा को टक्कर मार दी। दरअसल, एक व्यक्ति अपनी पोती को एक्टिवा पर घुमाने निकले थे। कार की टक्कर से दादा की मौत हो गई जबकि 3 साल की पोती गंभीर रूप से घायल है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। 
 
इस घटना के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिसबल लगाना पड़ा। इंदौर के व्यस्ततम चौराहों में शामिल महूनाका पर इस घटना के बाद ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए भी पुलिस को काफी मशक्कत करना पड़ी।
 
यह हादसा गुरुवार रात करीब 11 बजे हुआ। पुलिस के अनुसार विजय देवासी (57) निवासी पार्श्‍वनाथ कालोनी रात को दुकान से लौटे और रोज की तरह पोती कनिका को एक्टिवा से घुमाने निकले तभी चौराहे पर तेज गति से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी। विजय कार के अगले हिस्से में फंस गए और कार उन्हें करीब 15 फीट तक घसिटते हुए ले गई। इस हादसे में पोती कनिका एक तरफ छिटकर गिर पड़ी। हादसा देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए।
 
जब कार रूकी तो मौके पर मौजूद लोगों ने उसमें तोड़फोड़ कर दी और चालक को पीटने की कोशिश की। कार गोली सोलंकी निवासी खंडवा की है और उसे सौरभ बेरासिया चला रहा था। मौके पर पहुंचे पुलिस जवानों ने विजय के मोबाइल से परिजनों को सूचना दी और दोनों घायलों को लेकर पुलिस एमवायएच पहुंचे। डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल बच्ची का इलाज चल रहा है। विजय पापड़ अचार बनाने का कार्य करते थे। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। (वेबदुनिया न्यूज)