बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Indor the Patient died on active not get an ambulanc
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : बुधवार, 15 अप्रैल 2020 (01:54 IST)

कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में अस्पताल के चक्कर लगाते लगाते एक्टिवा पर तोड़ा दम

कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में अस्पताल के चक्कर लगाते लगाते एक्टिवा पर तोड़ा दम - Indor the Patient died on active not get an ambulanc
इंदौर। मध्यप्रदेश मे कोरोना के हॉटस्पॉट बने इंदौर में स्वास्थ्य सेवाएं अब वेंटीलेटर पर पहुंच गई है। प्रशासन भले ही सिस्टम के पूरी तरह पटरी पर होने का लाख दावा करे लेकिन मंगलवार जो तस्वीर सामने आई वह यह बताने के लिए काफी है कि अब सूबे के इस सबसे बड़े शहर में स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से पटरी से उतर गई है।  
 
मंगलवार को इंदौर से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाले तस्वीर सामने आई जिसमें एक बीमार शख्स ने इलाज के अभाव में एक्टिवा (स्कूटर) पर बैठे बैठे दम तोड़ दिया। शहर कमला नेहरू नगर में रहने वाले पांडुरंगा की तबियत अचानक से बिगड़ गई, परजिनों ने मदद के लिए कई अस्पतालों में गुहार लगाई लेकिन उनको न तो एबुलेंस मिल पाई और न ही कोई मदद।

थक हारकर परिजन एक्टिवा से लेकर बीमार को क्लॉथ मार्केट के निजी हॉस्पिटल पहुंचे लेकिन कोरोना संक्रमण के डर के चलते अस्पताल ने उनको एमवाय रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें एक्टिवा पर बैठाकर एमवाय अस्पताल पहुंचे लेकिन यहां पर भी उनको कोई इलाज नहीं मिला और अखिरकार एक्टिवा पर ही बीमार ने दम तोड़ दिया। 
 
मृतक के रिश्तेदार ने वेबदुनिया से बातचीत में बताया कि पांडुरंगा पिछले 7-8 दिन सर्दी और बुखार से पीड़ित थे और वह तीन–चार दिन पहले इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे थे जहां पर डॉक्टरों ने उनको दवा देकर घर भेज दिया था लेकिन आज सुबह उनके सीने में तेज दर्द हुआ और उसके बाद इलाज के अभाव में उनकी मौत हो गई। 
 
वहीं इस पूरे मामले के सामने आने के बाद कांग्रेस शिवराज सरकार पर हमलावर हो गई है। इंदौर के स्थानीय विधायक और कांग्रेस मीडिया सेल के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने  इसको लेकर सरकार पर हमला बोला है।