• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Illegal liquor factory,
Written By
Last Modified: मंगलवार, 31 मई 2016 (15:53 IST)

अवैध शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी

अवैध शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी - Illegal liquor factory,
कीर्ति राजेश चौरसिया
खरगोन। सनावद में आबकारी विभाग ने बड़ी छापामार कार्रवाई करते हुए एक सूने मकान से 30 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब की फैक्टरी पकड़ी है। इस फैक्टरी में अंग्रेजी और देशी ब्रांड की नकली शराब बनाई जाती थी। बताया जाता है कि यह मकान टोकसर निवासी भूरा उर्फ राजेश हरिकरण का है। 
छापे के दौरान मकान में आरोपी शराब की 150 पेटी के साथ स्प्रिट, बॉटल, बॉटल के ढक्कन, ब्रांड रैपर, होलोग्राम, शराब बनाने की मशीन, बॉटलिंग प्लांट सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। उक्त मकान पर आबकारी विभाग के कमिश्नर के साथ धार, इंदौर, खरगोन आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई की गई, वहीं मामले के आरोपी भूरा और उसकी मां फरार बताए जा रहे हैं।