• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Hotel Sayaji
Written By
Last Modified: इंदौर , गुरुवार, 30 नवंबर 2017 (09:40 IST)

इंदौर विकास प्राधिकरण का बड़ा फैसला, होटल सयाजी की लीज निरस्त

इंदौर विकास प्राधिकरण का बड़ा फैसला, होटल सयाजी की लीज निरस्त - Hotel Sayaji
इंदौर विकास प्राधिकरण ने बुधवार को होटल सयाजी की लीज फिर निरस्त कर दी। इस फैसले के बाद अब आईडीए होटल की जमीन पर कब्जा लेने की कार्रवाई करेगा। 
 
प्राधिकरण के अध्यक्ष शंकर लालवानी ने कहा कि होटल की लीज को लेकर शिकायत आई थी। जांच में पाया गया कि प्लॉट के टुकड़े कर बेचा गया। बोर्ड ने लीज निरस्त करने का फैसला ‍लिया है। 
 
उल्लेखनीय है कि आईडीए ने 2005 में भी होटल की लीज निरस्त कर दी थी, लेकिन इंदौर उच्च न्यायालय ने लीज निरस्ती के आदेश को रद्द कर दिया था। 
ये भी पढ़ें
राहुल पर कांग्रेस में बवाल, शहजाद पूनावाला ने उठाए यह सवाल...