भोपाल में ऑनर किलिंग,लव मैरिज करने से नाराज पिता ने पहले बेटी से किया रेप फिर उतारा मौत के घाट
भोपाल। राजधानी भोपाल में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक रातीबढ़ थाना इलाके मे रहने वाल आरोपी कमल बेटी के लव मैरिज करने से नाराज थे और उसने दीपावली के दूसरे दिन समसगढ़ के जंगल में बेटी की हत्या करने से पहले उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया।
दरअसल बीते रविवार को रातीबढ़ पुलिस को समसगढ़ में जंगल में 25 साल की महिला और मासूम बच्चे की लाश मिली थी जिसके बाद पुलिस पूरे मामले को सुलझाने में जुटी हुई थी। आज पुलिस ने पूरे मामले की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता बेटी की दूसरे समाज में शादी करने से नाराज था और इसी के चलते उसने घिनौनी करतूत को अंजाम दिया।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की बेटी ने करीब साल भर पहले दूसरे समाज के लड़के से शादी की थी और वह छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जाकर रहने लगी थी। वहीं आरोपी की दूसरी बेटी रातीबढ़ में रहती थी।
दीपावली में मृतक बेटी मायके भोपाल आकर रातीबढ़ में अपनी बहन के घर रुकी थी। जहां पर उसके बच्चे की तबियत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। बेटी की बीमारी के चलते मौत होने पर उसने पिता को पूरी जानकारी दी जिसके बाद आरोपी पिता घर पहुंचा और बच्चे को दफनाने के बहाने बेटी को लेकर समसगढ़ के जंगल में ले गया जहां बेटी के साथ रेप करने के बाद उसकी हत्या कर शव को नाले में फेंक कर वापस लौट आया।