मंगेतर से शारीरिक संबंध बनाना पड़ा महंगा, अत्यधिक ब्लीडिंग से युवती की मौत
भोपाल। यह घटना मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की है। एक युवती को मंगेतर के साथ शारीरिक संबंध बनाना एक युवती को काफी भारी पड़ा। कथित तौर पर ज्यादा ब्लीडिंग के कारण लड़की की मौत हो गई। पुलिस इस संबंध में मंगेतर से पूछताछ कर रही है।
बताया जाता है कि लड़की मंडीदीप की रहने वाली है और अपने मंगेतर से मिलने भोपाल आई थी। सोमवार शाम करीब 5 बजे दोनों के बीच शारीरिक संबंध बने और उसके बाद लड़की को ब्लीडिंग होने लगी। जब ब्लीडिंग बंद नहीं हुई तो मंगेतर उसे पास के अस्पताल ले गया। जहां इलाज के बाद भी काफी देर तक उसका खून नहीं रुका और उसकी मौत हो गई। पुलिस ने डॉक्टर से सूचना मिलने पर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। पुलिस लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने लड़की के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
डॉ. श्रद्धा अग्रवाल (गायनोकोलॉजिस्ट, जेपी अस्पताल) से जब इस विषय में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसे मामले संवेदनशील होते हैं। ब्लीडिंग के कई कारण हो सकते हैं। इसलिए ऐसे मामलों में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।