• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Farmer, Cropped in fire, Crop

किसान पर कहर, आग में जल गई फसल...

Farmer
कभी अतिवृष्टि तो कभी सूखा किसान की मुश्किलें बढ़ा देता है, लेकिन छतरपुर के एक किसान की तो खलिहान में रखी फसल आग में जलकर खाक हो गई। फसल में आग लगने से किसान के घर खाने के लाले पड़ गए हैं। अब इस बार अनाज बेचना तो दूर अब उसे घर के लिए भी बाजार से अनाज खरीदना पड़ेगा।


जिले के बमीठा थानांतर्गत ग्राम गड़ा में किसान रामअवतार पुत्र मथुरा पाठक के खेत के खलिहान में रखी गेहूं की फसल में सोमवार सुबह तक़रीबन 10 बजे अचानक आग लग गई। जो थोड़ी-बहुत फसल बची वह किसी काम की नहीं रही।


जानकारी लगने पर लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया और खजुराहो से फायर ब्रिगेड को भी बुलवाया। पर जब तक फायर ब्रिगेड आती तब तक फसल स्वाहा हो चुकी थी। किसान की मानें तो तक़रीबन 30-35 क्विंटल गेहूं जल गया है।

बाकी जो बचा है वह भी किसी काम का भी नहीं है। फसल में आग लगने से किसान के घर खाने के लाले पड़ गए हैं। अब इस बार अनाज बेचना तो दूर अब उसे घर के लिए भी बाजार से अनाज खरीदना पड़ेगा।
ये भी पढ़ें
तनाव बढ़ा, अमेरिका ने 60 रूसी राजनयिकों को निकाला