• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Elephants in Bandhavgarh sanctuary do not die from poison
Last Updated : बुधवार, 6 नवंबर 2024 (09:26 IST)

Madhya Pradesh: बीटीआर में हाथियों की मौत जहर से नहीं हुई, विसरा रिपोर्ट से हुआ खुलासा

Madhya Pradesh: बीटीआर में हाथियों की मौत जहर से नहीं हुई, विसरा रिपोर्ट से हुआ खुलासा - Elephants in Bandhavgarh sanctuary do not die from poison
भोपाल। मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ अभयारण्य (Bandhavgarh sanctuary) में जिन 10 हाथियों की हाल में मौत हो गई थी, उनके विसरा में 'न्यूरोटॉक्सिन साइक्लोपियाजोनिक एसिड' पाया गया, लेकिन यह हाथियों को 'जहर' देने का मामला नहीं है। वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।ALSO READ: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 10 हाथियों की मौत मामले में फील्ड डायरेक्टर समेत 2 अफसर सस्पेंड, एलिफेंट टॉस्क फोर्स का होगा गठन
 
सरकार द्वारा गठित जांच दल का नेतृत्व कर रहे अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि हाथियों के विसरा रिपोर्ट से पता चला है कि कोदो के पौधों का बड़ी मात्रा में सेवन करने से उनके (हाथियों) शरीर में विषाक्तता उत्पन्न हुई।ALSO READ: उमरिया में वन राज्य मंत्री दिलीप अहिरवार ने हाथियों के हमले में मृतक के परिजनों को 8-8 लाख रुपये की अनुग्रह राशि के स्वीकृति आदेश सौंपे
 
उमरिया जिले के बांधवगढ़ बाघ अभयारण्य में 29 अक्टूबर को 4 हाथी मृत पाए गए थे। बाद में हाथियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई थी। कृष्णमूर्ति ने  बताया कि हाथियों की विसरा रिपोर्ट मंगलवार को भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई), बरेली से प्राप्त हुई।
 
उन्होंने बताया कि इसमें नाइट्रेट-नाइट्राइट, भारी धातुओं के साथ-साथ ऑर्गेनोफॉस्फेट, ऑर्गनोक्लोरीन, पाइरेथ्रोइड और कार्बामेट समूह के कीटनाशकों का कोई अंश नहीं मिला। कृष्णमूर्ति ने कहा कि हाथियों में साइक्लोपियाजोनिक एसिड पाया गया, हालांकि विषाक्तता के वास्तविक स्तर का पता लगाया जा रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
live : अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को बढ़त, स्विंग स्टेट्स में भी पलड़ा भारी