शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Drugs Narcotics Control Bureau
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 नवंबर 2017 (21:04 IST)

ड्रग्स की बड़ी खेम जब्त, होंगे बड़े खुलासे

ड्रग्स की बड़ी खेम जब्त, होंगे बड़े खुलासे - Drugs Narcotics Control Bureau
मुस्तफा हुसैन, नीमच से 
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो मध्यप्रदेश ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 864 किलो डोडा चूरा, 7 किलो 150 ग्राम अफीम और 50 ग्राम हेरोइन जब्त की। यह मादक पदार्थ मंदसौर एरिया से पंजाब और हरियाणा ले जाया जा रहा था।
 
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की मानें तो इसमें कई नामी लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। इस संबंध में जानकारी देते हुए ब्यूरो के मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के जोनल डायरेक्टर बीआर मीणा ने बताया की विभाग को सूचना मिली कि मंदसौर जिले के शामगढ़ और गरोठ क्षेत्र से बड़े पैमाने पर मादक पदार्थ पंजाब हरियाणा ले जाया जा रहा है। 
 
विभाग को मिली इस सूचना के बाद घेराबंदी की गई जिसमें एक ट्रक आरजे 09 जीबी 6878 से तलाशी के दौरान 864 किलो डोडा चूरा, 7 किलो 150 ग्राम अफीम और 50 ग्राम हेरोइन मिली, लेकिन आरोपी मौके से फरार हो गए।

इस मामले में जानकारी देते हुए मीणा ने बताया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि नीमच मंदसौर क्षेत्र में मादक पदार्थों का धंधा लघु उद्योग का रूप ले चुका है और यह एक संगठित अपराध की तरह हो रहा है। विभाग इस मामले में जल्द ही बड़े खुलासे करेगा।
ये भी पढ़ें
बड़ी चिंता, सीमापार से सैकड़ों आतंकी घुसपैठ की तैयारी में