शुक्रवार, 13 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Do politicians have tension before elections?
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 7 नवंबर 2022 (21:19 IST)

चुनाव से पहले क्या नेताओं को होती है टेंशन?

बच्चों को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने तनाव मुक्त रहन के दिए टिप्स

चुनाव से पहले क्या नेताओं को होती है टेंशन? - Do politicians have tension before elections?
भोपाल। राजनीति में चुनाव भी एक परीक्षा के सामान है और क्या चुनाव करीब आते ही नेताओं को टेंशन होती है। पन्ना में एक छात्र ने सीधा यह सवाल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा से पूछ ली है। पन्ना में सेंट्रल स्कूल में पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से एक छात्र ने पूछा कि हमारे एग्ज़ाम आते हैं तो हमें टेंशन होती है अभी 2023 मे इलेक्शन है फिर 2024 में सांसद के चुनाव है, तो क्या आपको भी टेंशन होती है?

छात्र का यह सवाल सुन वीडी शर्मा सहित वहां पर उपस्थित सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक सके। इस पर वीडी शर्मा ने बच्चों के साथ अपने जीवन के अनुभव को साझा करते हुए उन्हें टेंशन से मुक्त रहने की सीख दी। उन्होंने कहा कि जिस दिन परीक्षा है, उस दिन तनाव मुक्त रहना चाहिए। जो साल भर हमने पढ़ाई की है उसको रिमांइंड करिए,बार बार किताब पलटने से हड़बड़ी से मेमोरी नहीं बनती। माननीय प्रधानमंत्री जी परीक्षा के समय बच्चों से चर्चा करते हैं उन्हें तनावमुक्त रखते हैं।

वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राजनेताओं के दिन भर तनाव रहता है लेकिन आप लोगों को देख कर तनाव दूर हो जाता है। वीडी शर्मा ने कहा कि नेताओं को तनाव होता है लेकिन बच्चों को देखकर तनाव खत्म हो जाता है। वीडी शर्मा ने कहा बच्चों के साथ वक्त गुजारने पर उन्हें एनर्जी मिलती है।
ये भी पढ़ें
कांग्रेस-भारत जोड़ो यात्रा के ट्विटर हैंडल पर रोक के आदेश, KGF के गानों के इस्तेमाल का मामला