शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Digvijay Singh gets angry on statement on Hanumanji
Written By
Last Updated :इंदौर , रविवार, 23 दिसंबर 2018 (14:36 IST)

हनुमानजी को लेकर की जा रही बयानबाजी से दिग्विजयसिंह नाराज, दिया यह बड़ा बयान

हनुमानजी को लेकर की जा रही बयानबाजी से दिग्विजयसिंह नाराज, दिया यह बड़ा बयान - Digvijay Singh gets angry on statement on Hanumanji
इंदौर। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने हनुमानजी को लेकर की जा रही बयानबाजी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हनुमानजी हमारे आराध्य देव है उनपर अनर्गल टिप्पणी करने वाले नेताओं पर अखाड़ा परिषद, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस को कार्यवाही कर इनका तिरस्कार करना चाहिए।
 
दिग्विजय ने कहा सरकार के कुछ दिनों के कार्यकाल में उन्होंने यह अंदाजा लगाया है की पिछली सरकार ने सरकारी मशीनरी का पूर्णता गलत इस्तेमाल किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि पूर्व सरकार ने कलेक्टर-एसपी को 'दलाल' बना दिया था। प्रशासनिक तंत्र में सुधार सबसे पहली जरूरत है।
 
कांग्रेस नेता दिग्विजय ने कहा कि कांग्रेस के 10 साल की सरकार में कभी भी खाद की कमी नही आई। क्योंकि खाद की 5 महीने की आवश्यकता होती है और कांग्रेस सरकार उसको लेकर एडवांस स्टाक करती थी। भाजपा राज में 25 फीसदी खाद सहकारी संस्था को दी जा रही थी और शेष 75 प्रतिशत खाद का वितरण निजी हाथों में था।
 
गौरतलब है कि इन दिनों हनुमानजी की जाति बताने पर होड़ लगी हुई है। कोई उन्हें दलित बताता है, कोई उन्हें जाट बताता है। इतना ही नहीं, बुक्कल नवाब नाम के नेता ने तो हनुमान को मुसलमान होने का दावा कर दिया।