सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. derogatory remarks about CM Kamal Nath, Headmaster suspended
Written By

महंगी पड़ी कमलनाथ पर विवादित टिप्पणी, हेडमास्टर निलंबित

महंगी पड़ी कमलनाथ पर विवादित टिप्पणी, हेडमास्टर निलंबित - derogatory remarks about CM Kamal Nath,  Headmaster suspended
भोपाल। मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को राज्य के मुख्‍यमंत्री कमलनाथ पर विवादित टिप्पणी करना महंगा पड़ गया। टिप्पणी के बाद जिला कलेक्टर ने उन्हें निलंबित कर दिया गया। 
 
राज्य द्वारा संचालित कनिष्ठ बुनियादी मिडिल स्कूल के हेडमास्टर मुकेश तिवारी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। तिवारी पर आरोप है कि उन्होंने मुख्‍यमंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। 
 
तिवारी ने वीडियो में कहा है कि शिवराजसिंह चौहान हमारा है और मुख्यमंत्री कमलनाथ डकैत है। हेडमास्टर के भाषण का यह वीडियो वायरल होने के बाद कांगेस कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर छवि भारद्वाज से मुलाकात कर हेडमास्टर के निलंबन की मांग की थी। 
 
कलेक्टर के आदेश में लिखा गया है कि प्रथम दृष्ट्या वीडियो की जांच करने पर पाया गया है कि अध्यापक ने मध्यप्रदेश नागरिक सेवा (आचरण) के नियमों का उल्लंघन किया है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली में कोहरे ने रोकी 11 ट्रेनों की रफ्तार, हल्‍की बारिश की संभावना