रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Demonetization, new notes, District Vice President Kalyan Patel
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (17:04 IST)

एक तो नोटबंदी और मंच पर जनप्रतिनिधि ने लगाए ठुमके (वीडियो)

एक तो नोटबंदी और मंच पर जनप्रतिनिधि ने लगाए ठुमके (वीडियो) - Demonetization, new notes, District Vice President Kalyan Patel
एक ओर आमजन नोटबंदी को लेकर कैश की जुगाड़ में लगातार बैंक की लंबी लाइनों की कतार में देखे जा रहे है, वहीं जिला पंचायत के उपाध्यक्ष कल्याण पटेल एक विवाह आयोजन में 'कजरारे कजरारे तेरे  कारे कारे नैना' इस तरह के फिल्मी गीतों पर न केवल नर्तकियों के साथ ठुमके लगाए बल्कि नोट भी बरसाए। 
दरअसल, घाटाबिल्लौद में शुक्रवार रात एक विवाह समारोह के दौरान लगभग पौने ग्यारह बजे जब ठुमके लगना शुरू तो पटेल खुद को रोक नहीं पाए और मंच पर चढ़कर उन पर नोट उड़ाने लगे। घाटाबिल्लौद के एक गार्डन में एक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा था। इस आयोजन में  दूसरे जिले से डांस के लिए कुछ बालाएं बुलाई गई थीं। 
 
इस विवाह समारेाह में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कल्याण पटेल थे। उन्होंने पहले कैमरे और वीडियो रिकॉर्डिंग बंद करवाई फिर 'कजरारे-कजरारे तेरे कारे कारे नैना' जैसे गानों पर वे नर्तकियों के साथ डांस करने के लिए मंच पर चढ़ गए। उन्होंने डांस बार की तर्ज पर बालाओं पर नोट की बारिश शुरू कर दी। 
 
यह सिलसिला लगभग एक घंटे तक चला। उनका साथ देने के लिए अन्य दोस्त भी मंच पर चढ़ गए। इस दौरान भीड़ में मौजूद एक युवक ने पूरा वीडियो भी बना लिया। इस मामले में जिला पंचायत अध्यक्ष मालती पटेल ने कहा कि अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो वह गलत है। मैं पूरे मामले की जानकारी अपने वरिष्ठों को दूंगी।