मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Deepak Bhuria filed nomination as an independent candidate
Written By Author अरविन्द तिवारी
Last Updated : शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (13:18 IST)

जोबट उपचुनाव : आखिरकार दीपक भूरिया मैदान में आ ही गए, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया

Deepak Bhuria जोबट उपचुनाव : आखिरकार दीपक भूरिया मैदान में आ ही गए, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया - Deepak Bhuria filed nomination as an independent candidate
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के आग्रह को दरकिनार करते हुए दिवंगत विधायक कलावती भूरिया के भतीजे दीपक भूरिया ने नामांकन दाखिल करने के अंतिम दिन निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भर दिया।

 
उन्होंने कहा कि वे हर हालत में चुनाव लड़ेंगे और यह लड़ाई वे कलावती भूरिया के सम्मान में लड़ रहे हैं। शुक्रवार सुबह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जब यह संकेत दे रहे थे कि दीपक मान गए हैं और वे नामांकन दाखिल नहीं करेंगे तभी दीपक अपने कुछ साथियों के साथ तहसील कार्यालय पहुंचे और उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।
 
नामांकन दाखिल करने के बाद उन्होंने कहा कि वे कलावती भूरिया के सम्मान के लिए यह लड़ाई लड़ रहे हैं। वे हर हालत में चुनाव लड़ेंगे और नामांकन वापस लेने का प्रश्न ही नहीं उठता। उनका कहना था कि कांग्रेस ने उनके परिवार के साथ धोखा किया।
ये भी पढ़ें
लखीमपुर के बाद क्या यूपी में होगी कांग्रेस की वापसी? प्रशांत किशोर ने दिया जवाब...