• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Cheergirls dance in village cricket
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Modified: बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (14:18 IST)

गांव क्रिकेट में चीयर गर्ल्स के ठुमके (वीडियो)

Cheergirls dance
मध्यप्रदेश के बुंदेलखंड अंचल के पिछड़े इलाकों में भले ही अन्य मामलो में आधुनिकता न आई हो, लेकिन क्रिकेट का जुनून छोटे नगरों से लेकर गांव-खेड़ों तक में नजर आता है। ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिला छतरपुर जिले के एक छोटे से गांव रतनपारा और नगर चंदला में, जहां टी-20 क्रिकेट की तर्ज पर मैच के हर रोमांचक क्षण में चीयर गर्ल्स ठुमके लगाती नजर आ रही थीं। 
 
भले ही मैदान छोटा हो, सुविधाएं न हों, लेकिन आयोजकों ने दर्शकों और अपने मनोरंजन के लिए चीयर गर्ल्स जरूर बुलवाईं। बच्चे और बुजुर्ग सभी ने इनके डांस का मजा लिया। जैसे ही मैच में कोई भी रोमांचक क्षण आता, डीजे पर फ़िल्मी गाना बजाता है और शुरू हो जाता है चीयर गर्ल्स का डांस।
 
चूंकि यह इलाका उत्तर प्रदेश से सटा हुआ है। अत: मैच का मजा लेने के लिए यूपी से भी भारी संख्‍या में लोग यहां पहुंचे। ऐसा माना जा रहा है कि छतरपुर के इस आयोजन से प्रेरित होकर अन्य इलाकों में भी इस तरह के प्रयोग शुरू होंगे। 
ये भी पढ़ें
आखिर चल क्या रहा है मुलायम के मन में