गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP will connect first time voters before Lok Sabha elections
Last Modified: शनिवार, 13 जनवरी 2024 (18:21 IST)

लोकसभा चुनाव से पहले फर्स्ट टाइम वोटर्स को जोड़ेगी BJP, पीएम मोदी 50 लाख नव मतदाता को करेंगे संबोधित

modi
भोपाल।लोकसभा चुनाव से पहले युवा वोटरों को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा का युवा मोर्चा देश भर में अभियान चलाने जा रहा है। पहली बार मतदाता बने 18 वर्ष से 23 वर्ष के युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए भाजपा युवा मोर्चा नव मतदाता सम्मेलन, घर-घर  संवाद, महाविद्यालयों के बाहर पंजीकरण शिविर लगाने का काम करेगी। पार्टी 25 जनवरी को देश के आठ करोड़ नवमतदाताओं में चिन्हित 50 लाख मतदाताओं का महासम्मेलन करेगी जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

25 जनवरी को मध्यप्रदेश के हर विधानसभा में दो नव मतदाता सम्मेलन आयोजित होंगे। इस तरह से मध्यप्रदेश में 460 स्थानों पर नवमतदाता सम्मेलन होगा, जिसमें 18 से 23 वर्ष के पांच लाख नव मतदाताओं के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पंवार के मुताबिक प्रदेश में 52 लाख से अधिक नव मतदाता हैं।

पार्टी ने देश भर के एक करोड़ और मध्यप्रदेश के करीब 10 लाख नवमतदाताओं को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। युवा मोर्चा द्वारा नव मतदाताओं को जोड़ने के लिए चलाए जा रहे अभियानों में शामिल होने वाले नव मतदाताओं को मोबाइल नंबर 7820078200 पर मिस्ड कॉल के जरिए नव मतदाता सम्मेलन के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। उक्त नंबर पर मिस्ड कॉल करके नव मतदाताओं अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

वैभव पंवार ने बताया कि 25 जनवरी को आयोजित नवमतदाताओं के महा सम्मेलन दो स्थानों पर आयोजित किए जा रहे हैं। एक सम्मेलन चेन्नई और दूसरा लखनऊ में आयोजित किया जा रहा है। भाजपा युवा मोर्चा 1 जनवरी से नव मतदाताओं को लेकर अलग-अलग तरह के आयोजनों के लिए नव मतदाताओं को विकसित भारत एंबेसडर बना रहा है। मोर्चा के कार्यक्रमों में शामिल होने वाले नव मतदाताओं को नमो एप डाउनलोड कराकर विकसित भारत एंबेसडर बनाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें
Weather Update : पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का कहर, 3 डिग्री के साथ नारनौल सबसे ठंडा