सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP MP vivek narayan shejwalkar x account hacked
Last Updated : बुधवार, 13 मार्च 2024 (15:31 IST)

BJP सांसद विवेक शेजवलकर का X अकाउंट हैक, हैकर ने डाले Spa और बॉडी मसाज के वीडियो

vivek shejwalkar
vivek narayan shejwalkar x account hacked : ग्वालियर से भाजपा सांसद विवेक नारायण शेजवलकर का एक्स अकाउंट बुधवार को हैक हो गया। हैकर ने उनके अकाउंट पर स्पा और बॉडी मसाज के कंटेंट पोस्ट कर दिए।
 
बताया जा रहा है कि सऊदी अरब के किसी हैकर ने सांसद विवेक शेजवलकर का ऑफिशियल एक्स हैंडल अकाउंट हैक किया है। सांसद अपने अकाउंट को वापस रिकवर करने के लिए विशेषज्ञों की मदद ले रहे हैं।
 
अकाउंट हैक होने के बाद भाजपा नेता शेजवलकर के पुराने पोस्ट नहीं दिख रहे। सिर्फ हैकर्स के ही शेयर किए गए वीडियो और फोटोज नजर आ रहे हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
अभिषेक बच्चन के खजुराहो से सपा प्रत्याशी बनने की खबरें वायरल