• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. BJP membership campaign

सदस्यता अभियान में शिवराज के 'घर' में ही पिछड़ी भाजपा, सीहोर समेत 48 जिलों में टारगेट से दूर

सदस्यता अभियान में शिवराज के 'घर' में ही पिछड़ी भाजपा, सीहोर समेत 48 जिलों में टारगेट से दूर - BJP membership campaign
भोपल। मध्य प्रदेश में भाजपा के लिए सदस्यता अभियान पार्टी के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर किस तरह उलझ गई है, इसको केवल इससे समझा जा सकता है कि सदस्यता अभियान के राष्ट्रीय प्रभारी शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में भी पार्टी अभियान का टारगेट अभियान शुरू होने के लगभग एक महीने बाद भी पूरा नहीं कर सकी है।

सीहोर में पार्टी ने 1.25 लाख सदस्य बनाने का टारगेट रखा था लेकिन पार्टी अभी तक 88 हजार सदस्य ही बना पाई है। जिले के सदस्यता अभियान के प्रभारी ललित नागौरी के मुताबिक पार्टी ने जिले में 1.25 लाख नए सदस्यों को बनाने का लक्ष्य रखा था जिसमें पार्टी अब तक 88 हजार सदस्य बना चुकी है।

वे कहते हैं कि टारगेट पूरा करने को लेकर पार्टी के नेता और कार्यकर्ता तय तारीख तक टारगेट पूरा कर लेंगे। पार्टी के नेता भले ही दावा कर रहे हैं कि टारगेट पूरा हो जाएगा लेकिन जो पार्टी अभियान शुरू होने के लगभग एक महीने में 88 हजार सदस्य बना पाई है वह 8 दिन में 37 हजार सदस्यों का टारगेट कैसे पूरा करेगी।

48 जिलों में टारगेट से दूर पार्टी : पार्टी प्रदेश के 52 जिलों में से केवल 4 जिलों आगर मालवा, कटनी, जबलपुर और उज्जैन में सदस्यता अभियान के टारगेट को पूरा कर सकी है, जबकि पार्टी 48 जिलों में सदस्यता अभियान के टारगेट से बहुत पीछे है। राजधानी भोपाल में भी सदस्यता अभियान का आंकड़ा निर्धारित लक्ष्य से 50 फीसदी तक भी नहीं पहुंच पाया है।

जिले में पार्टी अभी डेढ़ लाख के मुकाबले सिर्फ सत्तर हजार नए सदस्य बना पाई है, वहीं इंदौर में टारगेट ढाई लाख सदस्यों का था, लेकिन अभी आधा ही पहुंच पाया है। जब सदस्यता अभियान खत्म होने में महज 8 दिन ही बाकी बचे हैं तब टारगेट पूरा करने में नेताओं के पसीने छूट रहे हैं। इसके लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है। सूबे में पार्टी ने 50 लाख नए सदस्यों को बनाने का लक्ष्य रखा था लेकिन पार्टी अब तक इस टारगेट से कोसों दूर है।

घर-घर जाकर बनाएगी सदस्य : सदस्यता अभियान में पिछड़ने से पार्टी के आला नेता अब टेंशन में आ गए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने अब सदस्यता अभियान के टारगेट को पूरा करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर सदस्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पार्टी इसके लिए 9 अगस्त से 11 अगस्त तक पूरे प्रदेश में विशेष सदस्यता अभियान चलाएगी, जिसमें विधायकों और सांसदों को पार्टी ने अहम जिम्मेदारी सौंपी है। 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी का आरोप, दशकों की उपलब्धियों को नष्‍ट कर रही मोदी सरकार