शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. big accident in datia policemens bus overtur
Written By
Last Modified: दतिया , शनिवार, 4 मई 2024 (23:34 IST)

MP के दतिया में बस पलटने से 28 पुलिसकर्मी घायल

Datia
Datia News : मध्यप्रदेश के दतिया जिले में शनिवार शाम को पुलिसकर्मियों को ले जा रही एक बस के पलटने से कम से कम 28 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस की 29वीं बटालियन के जवान भांडेर में मुख्यमंत्री मोहन यादव की चुनावी रैली में ड्यूटी करके लौट रहे थे।
 
पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर से 75 किलोमीटर दूर दतिया के बाहरी इलाके में मोहना हनुमान मंदिर के पास एक टैक्सी को बचाते समय बस चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। उन्होंने बताया कि घायल जवानों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Terrorist Attack : पुंछ में लोकसभा चुनाव से पहले आतंकी हमले में वायुसेना के 1 सैनिक की मौत, 4 घायल