बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Bhayyu maharaj CCTV footage
Written By
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 15 जून 2018 (14:29 IST)

पुलिस ने खंगाले सीसीटीवी फुटेज, भय्यू महाराज के चेहरे पर नहीं था तनाव, कॉल डिटेल्स की भी जांच

Bhayyu maharaj
इंदौर। पुलिस ने भय्यू महाराज की आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए गुरुवार को उनके घर से बरामद सीसीटीवी फुटेज देखें। फुटेज के अनुसार घटना वाले दिन भय्यू महाराज के चेहरे पर कोई तनाव नहीं दिखाई दे रहा था। 
 
पुलिस ने गुरुवार रात डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर खोलकर इसके फुटेज देखें। इन फुटेजों के आधार पर पुलिस और भी जानकारी जुटाने में लगी है। सुसाइड नोट और उनके द्वारा लिखी गई कुछ डायरियों की लिखावट की जांच एक्सपर्ट से करवाई जा रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद महाराज का विसरा टिशू जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है।
 
पुलिस भय्यू महाराज के कॉल डिटेल की भी जांच कर रही है। पुलिस की नजर उन नंबरों पर है जिन पर भय्यू महाराज लगातार बात कर रहे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस शुक्रवार को भय्यू महाराज के परिजनों से भी पूछताछ कर सकती है। 
 
पुलिस इस बात पर भी जांच कर रही है कि कहीं भय्यू महाराज को कोई धमका तो नहीं रहा था। किसी ने आत्महत्या के लिए मजबूर तो नहीं किया। 
ये भी पढ़ें
भय्यू महाराज आत्महत्या मामला, पुलिस टटोल रही है पत्नी आयुषी का अतीत