गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Army Pradeep
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated : शनिवार, 7 दिसंबर 2019 (15:22 IST)

मुझे बनाओ तिहाड़ का जल्लाद, सरकार को 5 लाख रुपए भी दूंगा और निर्भया के हत्यारों को फांसी

मुझे बनाओ तिहाड़ का जल्लाद, सरकार को 5 लाख रुपए भी दूंगा और निर्भया के हत्यारों को फांसी - Army Pradeep
हैदराबाद में पशु चिकित्सक के साथ हैवानियत करने वाले आरोपियों के एनकाउंटर के बाद निर्भया के दोषियों को फांसी देने की मांग होने लगी है।
निर्भया कांड के दोषियों को फांसी देने के लिए ओंकारेश्वर के रहने वाले एक पूर्व फौजी जल्लाद बनने के लिए तैयार हैं। इसके लिए पूर्व फौजी ने राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से अपील कर कहा है कि वह यह काम बिना किसी पैसे को करने लिए तैयार है बल्कि वे इस काम के लिए सरकारी खाते में अपने पास से 5 लाख रुपए जमा भी करेंगे।
पूर्व फौजी प्रदीप का कहना है कि समाचार-पत्र में यह खबर पढ़कर कि निर्भया कांड के दोषियों को सिर्फ इसलिए फांसी नहीं दी जा रही है कि जल्लाद नहीं है, वे आत्मग्लानि से भर गए। प्रदीप ने सुबह यह वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया।
 
उसके बाद उन्होंने इंदौर के मशहूर एडवोकेट आनंद मोहन से चर्चा कर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखा। इसे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र भेजेंगे। प्रदीप का कहना है कि सरकारी जल्लाद की कमी के कारण दोषियों को फांसी नहीं दी जा रही है। आरोपियों को फांसी हो इसलिए वे जल्लाद बनने को तैयार हैं।