शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. application to dog
Written By
Last Modified: बड़वानी , बुधवार, 15 जून 2016 (13:43 IST)

कलेक्टर ने नहीं सुनी तो कुत्ते को दिया आवेदन!

कलेक्टर ने नहीं सुनी तो कुत्ते को दिया आवेदन! - application to dog
-कीर्ति राजेश चौरसिया
बड़वानी। जनसुनवाई से असंतुष्ट महिलाओं ने कलेक्टर को खरी-खोटी सुना दी। कलेक्टर ने सुनवाई नहीं की तो विरोध स्वरूप एक महिला कलेक्टर की गाड़ी के बोनट पर बैठ गई और दूसरी ने शिकायती आवेदन कुत्ते के सामने रख दिया।
 
कालोनी में मूलभूत सुविधाओं की कमी के चलते महिलाएं मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देने पहुंचीं। आरोप है कि कलेक्टर तेजस्वी नायक ने उनके साथ अच्छा बर्ताव नहीं किया। इसके बाद समस्याओं का समाधान न होते देख और कलेक्टर की बेरुखी से आहत महिलाओं ने खरी-खोटी सुनाते हुए विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
 
आवेदन देने पहुंची महिला गायत्री पटेल ने बताया कि उसके साथ छोटे-छोटे बच्चे भी थे और गर्मी के कारण काफी परेशानी झेलना पड़ रही थी। उसने बताया कि इंतजार करते-करते दोपहर के तीन बज गए थे। जब महिलाओं को समस्या सुनने के लिए बुलाया तो उन्हें कलेक्टर से संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इससे आक्रोशित होकर गायत्री ने कलेक्टर की गाड़ी के बोनट पर बैठकर विरोध दर्ज कराया।
 
इसी बीच, सुनवाई पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर दूसरी महिला उर्मिला निमाड़े ने कलेक्टर परिसर में घूम रहे कुत्ते के सामने अपना आवेदन बताकर अपना विरोध दर्ज कराया।
ये भी पढ़ें
गोलीबारी करने वाले से अधिक मुझ पर नाराज हैं ओबामा : ट्रंंप