गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 6 year old innocent kidnapped in broad daylight in Gwalior
Last Modified: गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (18:00 IST)

ग्वालियर में दिनदहाड़े 6 साल के मासूम का अपहरण, मां की गोद से छीनकर हुए फरार

ग्वालियर में दिनदहाड़े 6 साल के मासूम का अपहरण, मां की गोद से छीनकर हुए फरार - 6 year old innocent kidnapped in broad daylight in Gwalior
ग्वालियर में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक 6 साल के  मासूम का अपहरण कर लिया। जिले के मुरार थाना क्षेत्र में अपने बच्चे को स्कूल बस में छोड़ने जा रही एक मां की आंखों में मिर्च झोंकर बदमाश उसके बच्चे को छीनकर अपहरण कर फरार हो गए। मुरार  थाना इलाके के सीपी कॉलोनी में रहने वाले शक्कर कारोबारी राहुल गुप्ता का 6 साल का बेटा शिवाय रोज की तरह अपनी मां आरती गुप्ता के साथ स्कूल बस स्टॉप की ओऱ जा रहे थे, तभी बाइक सवाल दो बदमाशों ने मां आरती गुप्ता की आंख में मिर्च झोंकर बेटे शिवाय का बाइक पर अपहरण कर फरार हो गए।

शहर में दिनदहाड़े कारोबारी के बेटे के अपहरण की खबर  लगते हुए बड़ी संख्या में व्यापारी इक्ट्ठा हो गए और उन्होंने अपनी दुकानें बंद कर दी। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी है। ग्वालियर आईजी अरविंद सक्सेन ने अपहरणकर्ताओं पर 30 हजार का ईनाम घोषित किया। वहीं पुलिस पूरे शहर की घेराबंदी कर जगह-जगह छापेमार कार्रवाई कर रही है।

ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने पीड़ित परिवार से बात कर उनको ढांढस बांधते हुए जल्द से जल्द बच्चे के सकुशल रिहाई की बात कही है। उन्होंने जिले के पुलिस अधिकारियों से बात कर बच्चे की सकुशल रिहाई के लिए निर्देश दिए है।  

वहीं जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने भी बच्चे के परिजनों से बात की और उन्हें आश्वासन दिया कि किसी भी के प्रकार की कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी तथा बच्चे को शीघ्र ही सकुशल वापस लाया जाएगा।