गुरुवार, 30 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 4 people hanged in Madhya Pradesh
Written By
Last Updated: शनिवार, 11 जून 2022 (14:29 IST)

MP: एक ही परिवार के 4 सदस्य फांसी पर झूलते मिले, 3 की मौत, 1 को बचाया

भिंड (मप्र)। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के 1 गांव में शनिवार सुबह एक ही परिवार के 4 सदस्य अपने घर में फांसी के फंदे पर झूलते मिले जिनमें से 3 की मौत हो गई और 1 को बचा लिया गया है। गोहद के अनुविभागीय अधिकारी राजेश सिंह राठौर ने बताया कि यह घटना भिंड जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर गोहद पुलिस थानांतर्गत ग्राम कठुआ गुर्जर में हुई।
 
उन्होंने कहा कि आज शनिवार सुबह करीब 8 बजे धर्मेंद्र गुर्जर (28), उसकी पत्नी अमरेश (25) एवं उनके बेटे निशांत (12) के शव उनके घर में फांसी के फंदे पर झूलते मिले जबकि उनकी बेटी मीनाक्षी (8) भी फांसी पर लटकी मिली लेकिन उसकी सांसें चल रही थीं और उसे उपचार के लिए ग्वालियर के एक अस्पताल ले जाया गया है।
 
राठौर ने बताया कि घर के एक बड़े कमरे की छत के कुंडे से इन सबके गले में रस्सी लगी हुई पाई गई थी और अंदर से दरवाजे बंद थे। उन्होंने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस एवं पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और चारों लोग लटके हुए मिले। राठौर ने बताया कि इस सामूहिक आत्महत्या का कारण अभी पता नहीं चला है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
अमेरिकी रक्षामंत्री ऑस्टिन का अहम बयान, भारत के साथ सीमाओं पर अपनी स्थिति मजबूत कर रहा चीन