सोमवार, 30 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 10 IAS officers transferred in MP, Sudam Khade will be Public Relations Secretary
Last Updated :भोपाल , शुक्रवार, 2 अगस्त 2024 (21:51 IST)

MP में 10 IAS अधिकारियों के तबादले, सुदाम खाड़े होंगे सचिव जनसंपर्क

MP में 10 IAS अधिकारियों के तबादले, सुदाम खाड़े होंगे सचिव जनसंपर्क - 10 IAS officers transferred in MP, Sudam Khade will be Public Relations Secretary
IAS officers transferred in Madhya Pradesh : मध्य प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 10 अधिकारियों का तबादला किया है। इनमें 2006 बैच के अधिकारी डॉ. सुदाम पंढरीनाथ खाड़े को सचिव जनसंपर्क की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा वे आयुक्त जनसंपर्क और प्रबंध संचालक (मध्य प्रदेश माध्यम) की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। 
 
अपर मुख्य सचिव (लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग) मोहम्मद सुलेमान अब कृषि उत्पादन आयुक्त की जिम्मेदारी संभालेंगे। 1990 बैच के आईएएस अधिकारी एसएन मिश्रा को अपर मुख्‍य सचिव गृह विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे परिवहन विभाग का अतिरिक्त कार्यभार भी संभालेंगे। मिश्रा वर्तमान में कृषि आयुक्त के रूप में पदस्थ थे। 
 
केसी गुप्ता अपर मुख्‍य सचिव लोक निर्माण विभाग तथा संसदीय कार्य विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे पहले गुप्ता के पास उच्च शिक्षा विभाग था। संसदीय कार्यविभाग के जिम्मेदारी भी वे संभाल रहे थे। प्रमुख सचिव गृह की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय दुबे अब प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। अनिरुद्ध मुकर्जी को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मध्य प्रदेश भवन नई दिल्ली भेजा गया है। 
 
दीपाली रस्तोगी प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगी। लोक निर्माण विभाग में प्रमुख सचिव की जिम्मेदारी संभाल रहे डीपी आहूजा अब प्रमुख सचिव मछुआ कल्याण तथा मत्स्य विकास विभाग, आयुष विभाग, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन समेत कुछ अन्य विभागों की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। विवेक पोरवाल प्रमुख सचिव राजस्व विभाग तथा राहुल आयुक्त के साथ ही पुनर्वास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। 2000 बैच के अधिकारी संदीप यादव प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग, प्रवासी भारतीय विभाग, आयुक्त स्वास्थ्य तथा आयुक्त खाद्य सुरक्षा की जिम्मेदारी भी संभालेंगे।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala
ये भी पढ़ें
राव आईएएस कोचिंग मृत छात्रों के परिजनों को देगी 50-50 लाख