शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 1 killed in wild elephant attack
Last Updated : शनिवार, 2 नवंबर 2024 (12:56 IST)

Madhya Pradesh: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के हमले में 1 की मौत

Madhya Pradesh: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में जंगली हाथियों के हमले में 1 की मौत - 1 killed in wild elephant attack
wild elephant attack : मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व (BTR) के बफर जोन के बाहर शनिवार को जंगली हाथियों के हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान रामरतन यादव (65) के रूप में हुई है। बीटीआर के अधिकारी ने बताया कि आज सुबह जब वह रिजर्व के बाहर शौच के लिए गए थे तो जंगली हाथियों ने उन्हें कुचल दिया। उमरिया के मंडल वन अधिकारी (डीएफओ) विवेक सिंह ने बताया कि यह घटना देवरा गांव में हुई।ALSO READ: छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत
 
इस सप्ताह की शुरुआत में 3 दिनों के अंतराल में बीटीआर में 10 हाथियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को रिजर्व (बीटीआर) के खितोली रेंज के अंतर्गत सांखनी और बकेली में 4 जंगली हाथी मृत पाए गए जबकि बुधवार को 4 और गुरुवार को 2 की मौत हो गई। अधिकारियों ने पहले बताया था कि 13 सदस्यीय झुंड में से अब केवल 3 हाथी ही जीवित हैं।ALSO READ: छत्तीसगढ़ में जंगली हाथी के हमले में ग्रामीण की मौत
 
जब उनसे पूछा गया कि क्या व्यक्ति को शेष 3 हाथियों ने मारा है? तो अधिकारी ने कहा कि उनकी पहचान का पता लगाना मुश्किल है। बीटीआर के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि झुंड के शेष 3 हाथी कटनी जिले के वन क्षेत्र की ओर बढ़ते देखे गए। वन अधिकारी ने कहा कि यह गतिविधि असामान्य है, क्योंकि बीटीआर में पहले कभी ऐसा नहीं देखा गया है। बीटीआर पूर्वी मध्यप्रदेश के उमरिया और कटनी जिलों में फैला हुआ है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Dindori Triple Murder: जिसका मर्डर हो गया, उसी की गर्भवती पत्‍नी से अस्‍पताल ने साफ करवाए खून के धब्‍बे