MP में वोटिंग के दौरान हिंसा और झड़प, छतरपुर में BJP उम्मीदवार पर हत्या का केस, दिमनी में फायरिंग, ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस उम्मीदवार पर भी FIR
भोपाल। मध्यप्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर आज मतदान खत्म हो गया है। चुनाव आयोग के अंतिम आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में 3 बजे तक 60 फीसदी से अधिक मतदान हो चुका है। भाजपा और कांग्रेस में कांटे के मुकाबले वाले विधानसभा चुनाव में इस बार कई जिलों में हिंसा के साथ हत्या और जान से मराने की धमकी जैसे कैसे कांग्रेस और भाजपा उम्मीदवार पर दर्ज किए गए।
भाजपा प्रत्याशी पर हत्या का केस-छत्तरपुर जिले की राजनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी पर हत्या का मामला दर्ज किया गया। राजनगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंद पटेरिया सहित उनके समर्थकों पर खजुराहो थाने में 302, 307, 147, 149 294, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। भाजपा उम्मीदवार पर चंदनगर टोरिया इलाके में कांग्रेस उम्मीदवार नाती राजा पर जानलेवा हमला कर नाती राजा के समर्थक और उनके ड्राइवर सलमान की गाड़ी से कुचलकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है।
मुरैना की दिमनी विधानसभा सीट पर हिंसा- मतदान के दौरान प्रदेश के कई जिलों में हिंसा की खबरें है। मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा सीट जहां से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंहं तोमर भाजपा उम्मीदवार है, वहां पर मतदान के दौरान फायरिंग हो गई है, यहां पर वोटिंग को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए है। दिमनी में हुई हिंसा को लेकर भाजपा की तरफ से चुनाव आयोग को शिकायत दर्ज कराई गई।
भाजपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग में मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान और उपद्रव किए जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है। प्रतिनिधि मंडल ने चुनाव आयोग से प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की मांग की है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने कहा है कि मुरैना जिले के दिमनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के भाजपा प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर द्वारा अपने निर्वाचन अभिकर्ता के माध्यम से जिला निर्वाचन अधिकारी मुरैना को विधानसभा क्षेत्र में कई मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान और उपद्रव की शिकायत की गई है। प्रतिनिधि मंडल ने मतदान केंद्रों पर उपद्रव करने व फर्जी मतदान करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्वालियर में कांग्रेस उम्मीदवार पर FIR-ग्वालियर जिले की ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार साहब सिंह गुर्जर पर भाजपा कार्यकर्ता से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामला बेहट थाने मे दर्ज किया गया। इसके साथ ही कांग्रेस उम्मीदवार साहब सिंह गुर्जर पर एक अन्य FIR बसपा कार्यकर्ता को जान से मारने की धमकी देने को लेकर दर्ज किया गया।
इंदौर में भी बवाल-इंदौर में भी मतदान के दौरान कई विधानसभा सीटों पर जमकर हंगामा हुआ। इंदौर-4 विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गई। भाजपा विधायक मालिनी गौड़ के बेटे एकलव्य सिंह पर दूसरे पक्ष को लाठी से पिटने का आरोप लगा है। वहीं जिले की राउ विधानसभा सीट पर मतदान से ठीक पहले भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए।
वहीं इंदौर-3 विधानसभा सीट से भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। यहां पर कांग्रेस उम्मीदवार पिंटू जोशी और भाजपा कार्यकर्ता आमने सामने हो गए और पथराव में एक युवक घायल हो गया। वहीं जिले की महू विधानसभा सीट पर भाजपा कार्यकर्ता पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है।