MP : क्यों हो रही है कांग्रेस उम्मीदवारों के ऐलान में देरी? कमलनाथ ने बताया कारण
Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : मध्यप्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की ओर किसी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है। इस पर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है और जिस उम्मीदवार को टिकट देना है उसे सूचित किया जा चुका है।
विपक्षी दल कांग्रेस ने इस साल नवंबर में होने वाले चुनाव के लिए अभी तक आधिकारिक तौर पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।
कमलनाथ ने मध्यप्रदेश विधानसभा में पार्टी के टिकट वितरण को लेकर पूछे गये एक सवाल के जवाब में संवाददाताओं से कहा, जिसे हमें टिकट देना है हम उनको सूचित कर चुके हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इतनी घोषणा कर चुके हैं कि वे भूल गए है उन्होंने क्या-क्या बोला है।
भाजपा के फिर से सत्ता में आने पर प्रति परिवार एक व्यक्ति को नौकरी देने के चौहान के ताजा आश्वासन के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि चौहान लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि मध्य प्रदेश के मतदाता इसे समझते हैं।
मध्यप्रदेश की सूची से चौंकाया था : इससे पहले भाजपा ने मध्यप्रदेश चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची से सभी को चौंकाया था। इसमें 3 मंत्रियों सहित 7 सांसदों को मैदान में उतारा। इस साल के अंत तक मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दो पहले ही जारी कर दी है। एजेंसियां/ वेबदुनिया न्यूज Edited by: Sudhir Sharma