शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023
  4. Big action in Balaghat postal ballot case, SDM suspended
Written By
Last Updated : बुधवार, 29 नवंबर 2023 (15:38 IST)

बालाघाट पोस्टल बैलेट मामले में बड़ा एक्शन, SDM निलंबित

Balaghat Election
Balaghat postal ballot case: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में पोस्टल बैलेट समय से पहले खोलने के आरोप में एसडीएम गोपाल सोनी को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में एआरओ हिम्मत सिंह को पहले ही सस्पेंड कर दिया गया था। कांग्रेस ने इस मामले में कलेक्टर को निलंबित करने की मांग की थी। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ था। 
 
जानकारी के मुताबिक बालाघाट कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा ने जबलपुर कमिश्नर के आदेश के बाद एसडीएम गोपाल सोनी को निलंबित ‍कर दिया है। डिप्टी कलेक्टर राहुल नायक को एसडीएम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। पोस्टल बैलेट पेपर छेड़छाड़ मामले में कांग्रेस ने सोमवार को राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से शिकायत की थी। शिकायत में कांग्रेस ने पोस्टर बैलेट में हेराफेरी का आरोप लगाया था। इसके बाद राज्य निर्वाचन कार्यालय ने बालाघाट कलेक्टर से रिपोर्ट तलब की थी। 
 
‍विवाद बढ़ने के बाद जिला कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने कहा था कि डाक मतपत्र आने पर उन्हें विधानसभावार अलग-अलग किया जा रहा था। रिटर्निंग ऑफिसर से फोन पर इसकी अनुमति भी ली गई थी। उन्होंने कहा- इस मामले में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को भी सूचना दी गई थी। इसके लिए दोपहर तीन बजे का समय तय था, लेकिन एआरओ हिम्मत सिंह ने तय समय से पहले 1.29 बजे ही स्ट्रांग रूम खोल दिया था। 
 
लाइट भी हुई थी बंद : बालाघाट में मध्य प्रदेश भाजपा के कद्दावर नेता गौरीशंकर बिसेन के खिलाफ चुनाव लड़ रहीं कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मुंजारे ने कहा था कि पहले बैलेट पेपर का मामला फिर स्ट्रांग रूम की लाइट जाना लाइट गोल होने वाली बात बहुत ही चिंतनीय है। उन्होंने सवाल उठाया था कि आप चुनाव करा रहे हैं या तमाशा कर रहे हैं। 
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम 2023 : दलीय स्थिति