रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रेसिपी
  3. लो कैलोरी फूड
  4. Spinach Masala Paratha
Written By

पौष्टिक और स्वादिष्ट पालक का पराठा

पौष्टिक और स्वादिष्ट पालक का पराठा। Spinach Masala Paratha - Spinach Masala Paratha
सामग्री : 
एक कटोरी गेहूं का आटा, आधा कटोरी ग्राम बेसन, एक कटोरी पालक, 1 प्याज, आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1 (छोटी) हरी मिर्च, थोड़ी-सी धनिया पत्ती, पाव चम्मच गरम मसाला, पाव चम्मच अमचूर पाउडर, स्वादानुसार नमक।
 
विधि :
* सबसे पहले आटा, बेसन, कटा हुआ पालक, प्याज, हरी मिर्च, नमक, धनिया पत्ती व सभी सूखे मसाले मिला लें। 
 
* अब पानी डालकर थोड़ा नरम आटा गूंथे और कुछ देर रहने दें। 
 
* लोई बनाएं व उसकी रोटी बेल लें। 
 
* तवा गर्म करके रोटी सेंक लें। 
 
* हल्का-सा तेल लगाकर एक ओर से पक जाए तो पलट कर दूसरी तरफ भी तेल लगाएं और सुनहरा भूरा होने तक सेकें। 
 
* अब गरमागरम पौष्टिक और स्वादिष्ट पालक का पराठा रायता या हरी चटनी के साथ परोसें।
 
ये भी पढ़ें
अलग-अलग तेल से हेड मसाज के फायदे...