मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. व्यंजन
  3. लो कैलोरी फूड
  4. Methi Muthia Recipe
Written By

इस करवा चौथ पर बनाएं खास व्यंजन : मैथी के मुठिए...

इस करवा चौथ पर बनाएं खास व्यंजन : मैथी के मुठिए... - Methi Muthia Recipe
सामग्री : 


 
 
 
250 ग्राम बारीक कटी हुई मैथी, 200 ग्राम गेहूं का मोटा आटा, 100 ग्राम मक्का आटा, 100 ग्राम बेसन, 2-3 हरी मिर्च, एक अदरक का टुकड़ा,1 छोटा चम्मच लाल मिर्च पावडर, एक छोटा चम्मच तिल्ली, हींग चुटकी भर, आधा चम्मच राई-जीरा, तेल, नमक स्वादानुसार। 
 
विधि : 
 
सबसे पहले गेहूं, बेसन और मक्का के आटे को मिलाकर नमक, हींग व मोयन डालकर हाथों से अच्छीतरह मिला कर एकसार कर लें। अब मैथी को धो लें। मैथी और लाल मिर्च आटे में मिला दें। अदरक-हरी मिर्च को दरदरा पीस कर आटे में मिला दें। अब आटे को गूंथकर छोटे-छोटे मुठिए बना लें। 
 
तत्पश्चात एक तपेले को आधा पानी से भरकर उबालने रख दें, उबलने लगने पर ऊपर से छलनी रखें और मुठिए जमा कर ढंक दें। मुठिए भाप में पक (बफ) जाने के बाद उसे दो टुकड़ों में काटें।

अब एक कड़ाही में तेल गरम करके राई-जीरा, तिल्ली डालें और 1 कटी हरी मिर्च कड़कड़ा कर मुठियों पर डालें। खाने में पौष्टिक और कम फैट वाले मुठिए हरी चटनी या कढ़ी के साथ परोसें। 
ये भी पढ़ें
करवा चौथ के पारंपरिक व्यंजन : मीठे गुलगुले पुए