रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. पाती प्रेम की
  4. valentines day gift ideas
Written By

वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को ये खास गिफ्ट देकर करें खुश

वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को ये खास गिफ्ट देकर करें खुश - valentines day gift ideas
वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को सभी खुश करना चाहते हैं। उन्‍हें अच्‍छा सा गिफ्ट देकर उनका दिल जीतने की भी कोशिश की जाती है। लेकिन अक्सर यह समझ नहीं आता कि मेल पार्टनर को क्‍या गिफ्ट दिया जाएं। क्योंकि उनके लिए बहुत कम विकल्प होते हैं।ऐसे में आप उन्‍हें ब्रांड की चीजें गिफ्ट कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस वैलेंटाइन डे आप उन्‍हें क्‍या गिफ्ट दे सकते हैं -

- फिटनेस बैंड - अगर आपके पार्टनर फिटनेस फ्रिक तो यह उनके लिए बेस्ट गिफ्ट होगा। इसमें कई सारे विकल्प होते हैं। आप अपनी फिटनेस के साथ ही मोबाइल भी ऑपरेट कर सकते हैं।   

- क्राफ्ट बीयर सेंट सॉप - मान्‍यता है कि गिफ्ट में परफ्यूम नहीं दिया जाता है। ऐसे में आप सेंटेड सोप दे सकते हैं। जिसे यूज करने के बाद जरूर ताजगी महसूस करेंगे।  

- बुक - अगर आपके पार्टनर पढ़ने के शौकीन है तो आप उन्‍हें Wild At Heart by John Eldredge की किताब भी दे सकते हैं।

- बाथरोब - जी हां, अपने पार्टनर को बाथरोब भी दे सकते हैं। अक्सर देखा जाता है कि मेल पार्टनर नहाने के बाद ठंडे मौसम में ठिठुरते है। ऐसे में उनके लिए ये बेहतर विकल्प है।  

- वाटरप्रूफ लैपटॉप केस - जी हां, अक्सर बारिश के दिनों में इस दुविधा से जूझना पड़ता है। इसलिए यह बेस्‍ट ऑप्‍शन है और वेलेंटाइन डे के लिए परफेक्ट गिफ्ट भी है।

- सेटिन पिलोकेस - जी हां, सॉफ्ट स्किन और बालों के लिए सेटिन का तकिया भी गिफ्ट कर सकते हैं।