• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. रोमांस
  3. प्रेम गुरु
  4. health problem due to obesity
Written By WD Feature Desk
Last Updated : गुरुवार, 5 सितम्बर 2024 (12:36 IST)

जानिए मोटापे का सेक्स लाइफ पर कैसे पड़ता है असर, क्या कहते हैं विशेषज्ञ

ओबेसिटी कैसे इंटिमेट लाइफ को करती है प्रभावित

Obesity Can Affect Sexual Life
Obesity Can Affect Sexual Life

How Obesity Can Affect Sexual Life: खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए पार्टनर के साथ बेहतर इंटिमेसी (intimate life) बहुत ज्यादा जरूरी मानी जाती है। कई साड़ी ऐसी बातें हैं जो आपकी सेक्स लाइफ को अफेक्ट कर सकती हैं और मोटापा उन्हीं में से एक है। मोटापा (Obesity) आपकी इंटिमेसी को प्रभावित कर सकता है। हेल्थ विशेषज्ञों के मुताबिक मोटापे से आपकी सेक्सुअल लाइफ (Sexual Life) प्रभावित होती है और इससे कई सारे हेल्थ इश्यूज भी हो सकते हैं। आज इस आलेख में हम आपको मोटापे से सेक्सुअल लाइफ पर पड़ने वाले गंभीर प्रभावों के बारे में बता रहे हैं।ALSO READ: क्या नहाने से होता है मोटापा कम? जानिए नहाने के फायदे और अन्य जानकारी

सेक्स ड्राइव पर होता है असर  
जिन लोगों का वजन बढ़ा होता है, उनमें तुलनात्मक रूप से सेक्स ड्राइव कमी  होती है। इसके पीछे वजह ये है कि शरीर में फैट बढ़ने से  सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन को प्रभावित कर सकते हैं और इससे सेक्स ड्राइव पर असर पड़ता है।

इंटिमेसी पर पड़ता है विपरीत प्रभाव
ये सच है कि मोटापा की वजह से  इंटिमेसी के दौरान आपके एंजॉयमेंट पर विपरीत असर पड़ सकता है। हाई कोलेस्ट्रॉल और इंसुलिन सेंसिटिविटी इंटिमेट एरिया के ब्लड फ्लो को प्रभावित कर सकता है, जिससे इंटिमेसी के दौरान कम आनंद आता है।

पुरुषों के लिए अधिक नुकसानदायक है मोटापा
कई रिसर्च में ये बात साबित हो चुकी है कि मोटापा पुरुषों की सेक्स लाइफ को प्रभावित कर सकता है, इससे इरेक्शन को लंबे समय तक बनाएं रखने में मुश्किल होती है। जिसका मुख्य कारण मोटापा, हाई कोलेस्ट्रॉल और इंसुलिन सेंसिटिविटी होती है।

जल्दी थकावट होना
मोटे लोगों में सेक्स ड्राइव कम होती है और इंटिमेसी के दौरान पार्टनर सेटिस्फाई नहीं होते हैं। जो इंसान मोटापे से ग्रस्त होता है, वह इंटिमेसी के दौरान बहुत जल्दी थक सकता है।

अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।